![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720174467-whatsapp_image_2024-07-05_at_2.47.19_pm.jpg)
डीडीयू नगर।गत 30 जून की रात नई बस्ती में पत्रकार अशोक
जैसवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को
पकड़ा है। आरोपियों में पुनवासी, कल्लू, किशन व लल्लू है।
पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 151 के तहत
एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। उनके विरुद्ध अशोक जयसवाल की
शिकायत पर धारा 147,506,323 के तहत भी अपराध दर्ज किया गया
है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी पिछले करीब 3 दिनों से
फरार चल रहे थे। गुरुवार को सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया।
पूर्व में हुई इस घटना की पत्रकार संगठनों निन्दा करते हुए आरोपियों
के विरुद्ध कार्यवाही मांग की थी।
रिपोर्ट चंचल सिंह
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366