चंदौलीः कोतवाली क्षेत्र के डेढगावा गांव में बीते एक फरवरी की देर शाम डेयरी फार्म पर दो पक्षों के बीच मारपीट होगयी। जिसमें एक पक्ष से काफी संख्या में लोग एक ईट भट्टे पर पहुंचकर जमकर मारपीट किया। जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल होगये। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों पक्ष से कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक पक्ष के तीन आरोपियों को रविवार को नौरंगाबाद तिराहा से गिरफ्तार विभिन्न धारा में जेल भेज दिया। शेष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबीश दे रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
बीते एक फरवरी को देर शाम डेढ़गांवा गांव में डेयरी पर पहले दूध लेने में बच्चो में विवाद हो गया था। जिस पर वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगो ने काफी संख्या में एक ईंट भट्ठे पर पहुंचकर जमकर बबाल मचाया। जिसमें राहुल सिंह और ज्योति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने जिला हास्पीटल से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया। वही दूसरे पक्ष की ओर से आठ नामजद सहित अज्ञात के मारपीट बलवा सहित विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया। रविवार को कोतवाली पुलिस ने नौरंगाबाद तिराहे से एक पक्ष के सुमीत, रामअवतार और अवनीश उर्फ करिया को न्यायालय से जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल राजीव कुमार सिंह,चौकी प्रभारी सुरेश प्रकाश सिंह, रामकेवल यादव व अरविंद सिंह रहे।
रिपोर्ट- आलीम हासमी