Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। 


    उक्त निर्देश के अनुक्रम में रविवार को उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार 02 नफर अभियुक्तों 1.धीरज जायसवाल पुत्र जगतनारायण जायसवाल निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2.भोनू पाण्डेय पुत्र संतोष कुमार पाण्डेय निवासी सोनपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 200 ग्राम हेरोइन(अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख) बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा मौके से बरामद मोटरसाइकिल वाहन का वैध कागजात न प्रस्तुत करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

इस खबर को शेयर करें: