Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी सादर अवगत कराना है की  स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर उच्च अधिकारी गण के आदेश से थाना स्थानीय के भीड़ वाले इलाकों, ढाबा, सराय, होटल को चेक किया गया संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग किया गया तथा शराब की दुकानों पर बाहर मोटरसाइकिल पर व सड़क के किनारे खड़े होकर शराब व बियर पीने वालों की चेकिंग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप चार व्यक्तियों को सड़क पर शराब पीते हुए पकड़ा गया जिनका 34 में चालान करते हुए हिदायत दे कर छोड़ गया दो वाहनों को सीज करते हुए 15 वाहनों का चालान किया गया जिससे e चालान के माध्यम से 14500रुपए समन किया गया ।  15 अगस्त को बीएचयू में विवेक सिंह पूर्व छात्र नेता द्वारा एमबी चौराहे पर झंडा लगाने के प्रकरण को लेकर बीएचयू के चीफ प्राक्टर श्री शिव प्रताप सिंह से श्रीमान एसीपी भेलूपुर महोदय व मेरे द्वारा वार्ता किया गया l

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

इस खबर को शेयर करें: