Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। श्रीमान पुलिस आयुक्त, क0मि0 वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा गिरफ्तारी चोरी/लूट नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे

अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अपर पुलिस आयुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में 22 0/25 को उप निरीक्षक पवन कुमार हमराह का0 दयाशंकर शर्मा, का0 धर्मवीर भारती के मुखबिर सूचना के आधार पर म0अ0स0,026/2025 धारा 504,506,376भादवि व51/6 पाक्सो एक्ट व3(2)VSC/ST एक्ट  थाना मंडुवाडीह वाराणसी से

संबंधित अभियुक्त अश्वनी  जायसवाल निवासी मधुबन वाटिका के सामने शिवदासपुर लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को बाटा मोड़ लहरतारा के पास से दिनांक 22/1/ 2025 को समय करीब 13,30पी0एम0 बजे गिरफ्तार किया गया। नियमा अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दिनांक 1/1/25 को कुमारी आरती भारती पुत्री झम्मन प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासिनी शिवदासपुर थाना मंडुवाडीह जनपद वाराणसी मो0न08957780495मय हमराह अपनी माता मन्नी देवी पिता झम्मन प्रसाद के मय एक किता तहरीर हिंदी लिखित बादस्तखती खुद की पीड़िता उपस्थित थाना हाजा आई प्रार्थना पत्र बाबत प्रतिवादी अश्वनी जयसवाल द्वारा पीड़िता के साथ शादी करने की बात कह कर उसको अपने झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाना तथा शादी से इनकार करना, गाली गलौज व धमकी देना, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में मु0अ0स0026/2025 धारा 504,506,376, भादवि व51/6 पाक्सो एक्ट व3(2)VASC/STएक्ट थाना

मंडुवाडीह वाराणसी दिनांक घ0 वर्ष 2016 समय अ0त0 घटनास्थल कृति ग्रीन आखरी बाईपास, वादिनी कुमारी आरती भारती उपरोक्त बनाम अश्वनी जय सवाल पुत्र गुप्तेश्वर जयसवाल निवासी मधुबन वाटिका के सामने शिवदासपुर लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

विवेचन श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी। अभियुक्त गिरफ्तार।


अश्वनी जायसवाल पुत्र गुप्तेश्वर जायसवाल निवासी मधुबन वाटिका के सामने शिवदासपुर लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष
बदरियाफ्त पूछताछ पर अपने आप को निर्दोष बताते हुए जुर्म से इनकार कर रहा है।


तथा अपनी सफाई जारिये अधिवक्ता माननीय न्यायालय में देना बता रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1--उप निरीक्षक पवन कुमार थाना मंडुवाडीह क0मि0 वाराणसी
2--हेड कांस्टेबल दयाशंकर शर्मा

3--का0 धर्मवीर भारती थाना मंडुवाडीह वाराणसी

इस खबर को शेयर करें: