Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर साधु कुटिया रखौना की तरफ आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग व दूसरे के कैरी बैग में छिपाकर रखे कुल 30 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया। पकड़े गये से नाम पता पूछा गया तो एक नें अपना नाम साहेब अली उर्फ भोला मियां पुत्र इदरिश मियां निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचाँय कोट जिला गोपालगंज बिहार उम्र करीब 38 वर्ष व दूसरे नें अपना नाम अनूप गिरी पुत्र कमलेश गिरी निवासी सादीपुर मठिया पोस्ट गोरया कोठी थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार उम्र करीब 21 वर्ष बताया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 258/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।
पूछताछ विवरण का विवरण-
    पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह लोग गैंग बनाकर बिहार से गांजा को लेकर बासनी जोधपुर राजस्थान में ले जाकर लाल बच्चन नाम के व्यक्ति को बेचते है। एक साथी वशीर मिया पुत्र भोला मिया ग्राम चतुर बगहा पोस्ट बाबू विशुनपुर थाना यादवपुर जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला है जो अभी पीछे है उसके आने पर वह लोग यही से बस पकड़कर राजस्थान जाने वाले थें कि पकड़ लिये गये। इस सूचना पर पुलसि टीम द्वारा संदिग्धो की सघन चेकिंग कर तीसरे अभियुक्त को पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु वह रोड के किनारे खेतों की तरफ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
 साहेब अली उर्फ भोला मियां पुत्र इदरिश मियां निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचाँय कोट जिला गोपालगंज बिहार उम्र 38 वर्ष. अनूप गिरी पुत्र कमलेश गिरी निवासी सादीपुर मठिया थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार उम्र 21 वर्ष।

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: