Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

उत्तर प्रदेश के झांसी में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। ट्रक में 1800 Kg टमाटर लदा था। ट्रक के पलटते ही टमाटर हाईवे पर 50 मीटर के दायरे में बिखर गए।


बाजार में 80 से 120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसके पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक की घेराबंदी कर ली, ताकि आस-पास के लोग टमाटर लूट न पाएं।

सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। घटना गुरुवार (17 अक्टूबर) रात झांसी-ग्वालियर हाईवे के सीपरी बाजार की है।


सूत्रों के मुताबिक, गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस को देखकर ट्रक के पास नहीं गए। टमाटर की पहरेदारी कर रही पुलिस का वीडियो सामने आया है।

 

 

इस खबर को शेयर करें: