Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा। कोतवाली पुलिस लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण व सकुशल सम्पन्न हो इसको लेकर सख्त है। क्षेत्र के संभावित उपद्रवियों व अराजक तत्व को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है

 

इसी क्रम में निरोधात्मक,पाबंद,51सीआरपीसी सहित शस्त्र जमा और मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वालो पर अभियान चलाकर चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

 

आपको बता दे कि चन्दौली लोकसभा सीट पर अंतिम और सातवें चरण में 1जून को मतदान होना है।मतदान को लेकर डीएम और एसपी लगातार बैठक और निरीक्षण कर चुनाव तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं

 

और आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे है।इसी के तहत सकलडीहा कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 16 76 लोगो पर निरोधात्मक कार्रवाई,500 लोगो को पाबंद,52 पर 51 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है

 

297 शस्त्र के सापेक्ष 168 जमा कराया गया,एक निरस्त हुआ है।शेष भी जल्द जमा करा लिया जाएगा। इसके साथ ही 11बर्नेबल गांवो के 15 लोगों को चिन्हित किया गया है।कोतवाल ने बताया

 

कि वही तस्करों को पकड़ गाजा व शराब भी बरामद किया गया है।कहा शांति व निष्पक्ष चुनाव को लेकर पुलिस प्रतिबद्ध है।किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालो को बख्शा नही जाएगा।

 

रिपोट अलीम हाशमी

 


 

इस खबर को शेयर करें: