![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729935520-whatsapp_image_2024-10-25_at_8.55.10_pm.jpg)
लोहता: धनतेरस और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को देखते हुए लोहता पुलिस ने आज शुक्रवार की शाम ढलते बाजारों में भ्रमण किया। लोहता पुलिस ने बाजार में भ्रमण कर शांति सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया।
लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला मयफोर्श लोहता तिराहे से लेकर लोहता बड़ी बाजार, छोटी बाजार एवं लोहता की तंग गलियों में भ्रमण कर बाजार वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
इस दौरान कस्बा इंचार्ज ने व्यापारियों से मिलकर उनकी सुरक्षा को लेकर बातचीत किया। वहीं बाजार में संदिग्ध दिखने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए कड़ी चेतावनी दिया।
रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता