Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ पुल से जान देने की नीयत से कूदा बुजुर्ग 65 वर्सीय उमाशंकर सिंह दो किलोमीटर दूर महुअर घाट पर करीब 12 बजे जिंदा मिले । जो तैरकर महुअर घाट पर पहुंच गये । पुलिस द्वारा पूछने पर अनाप शनाप बकने पर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया । 

 


नाथुपुर के रहने वाले उमाशंकर सिंह पुत्र स्व0 उमराव सिंह वाराणसी में रहकर अपने पुत्र के साथ मसाला का धंधा करते है । क्षेत्र में माल सप्लाई कर बुधवार की शाम को अपने बाइक से वाराणसी जा रहे थे । बलुआ पुल पर बाइक खड़ी कर अपना चप्पल वही बाइक के पास छोड़ गंगा में छलांग लगा ली ।

 

ग्रामीणों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वहां से बाइक ,चप्पल,झोले में 2000 हजार रुपये बरामद किया । वही पास दारू का ढक्कन पाया गया  । पुलिस द्वारा उमाशंकर को नाव से खोजने का प्रयास रात में किया गया । ये गंगा में कूदने के बाद तैरकर दो किलोमीटर दूर महुअर गांव में गंगा किनारे पहुच गये । कुछ मछुआरों ने देखा तो इन्हें बाहर निकाल पुलिस को सूचना दिया । पुलिस उन्हें थाने लाकर पूछताछ किया तो अनाप शनाप बक रहे थे । पुलिस ने परिजनों को बुलाकर इन्हें सौंप दिया ।

 

इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ये तैरना भी जानते है ,जो महुअर घाट पर पहुच गये थे । जबकि पुलिस गोताखोरों को लेकर तलाश कर रही थी । घाट किनारे अंधेरा होने के कारण दिखे नही ।हालांकि दिमाग डिस्टर्ब होने के कारण अनाप शनाप बक रहे है । इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी  

इस खबर को शेयर करें: