![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728724606-whatsapp_image_2024-10-11_at_11.35.04_pm.jpg)
जौनपुर सभी दुर्गा पंडालो पर पुलिस रहेगी अलर्ट -- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह
महिला पुलिस, कांस्टेबल एवं सबकांस्टेबल , सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे-
हिस्ट्री सीटर, जेब कतरो को चिन्हित कर विशेष कर निगरानी की जाएगी-
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी
जितने भी चिन्हित लोग हैं व उनका अपराधिक इतिहास है गहनता से उनसे पूछताछ भी की जा रही है निगरानी में रखा जा रहा है-
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में उच्चकागिरी करने वालों के खिलाफ एंटीरोमियो की टीम लगाई गई है-
मिशन शक्ति अभियान के तहत- साइबर क्राइम,और रोकथाम के लिए काफी व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है
प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाती है
किसी भी महिला के साथ अगर दुर्व्यवहार हो रहा है तो तुरंत डायल नंबर 1090 पर कॉल करें तुरंत मदद मिलेगी