Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊ के मशहूर केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मरीजों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए दलालों का काला कारोबार फल-फूल रहा है,

चाय के ठेले और ठेलों के पास जमे ये दलाल सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर खींच रहे हैं,

इनका मकड़जाल इतना मजबूत है कि पुलिस की कार्रवाई भी इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

गरीब मरीजों पर दलालों का खंजर

दूर-दराज से इलाज की आस लेकर पहुंचे गरीब मरीज इन दलालों के जाल में फंसकर अपना सब कुछ गंवा रहे,

जमीन बेचकर, कर्ज लेकर इलाज के लिए पैसा जुटाने वाले इन मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा,

निजी अस्पतालों के इशारे पर काम करने वाले ये दलाल मरीजों को बहलाकर वहां ले जाते हैं, 

जहां भारी-भरकम बिल के अलावा कुछ नहीं मिलता।

पुलिस और प्रशासन की नाकामी

हालांकि पुलिस ने कई बार इन दलालों पर कार्रवाई की है, लेकिन ये अपनी चालाकी और रसूख के दम पर फिर सक्रिय हो जाते हैं। 

बताया जा रहा है कि दो बार ट्रामा चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला तक करवा दिया गया।

इस खबर को शेयर करें: