चंदौलीः कस्बा से जुड़े आधा दर्जन गांवो में ठेकेदारों की लापरवाही लोग घरों में गन्दा पानी पीने को विवश है । लगभग चार महिनो से खण्डवारी गांव में पानी का कनेक्शन कटा है । रिक्वेस्ट के बाद भी नही जोड़ा जा रहा है । ऊपर सर मार्ग भी क्षतिग्रस्त कर छोड़ चले गये । उपभोक्ता अब आंदोलन के मूड मे है । प्रधान का घेराव कर चेतावनी दिया ।
सोनहुला,सिंगहा,जगरनाथपुर,बन्धवपर,खण्डवारी,रमौली आदि गांव में चहनिया जल निगम टँकी से हजारो कनेक्शन धारी है । जल जीवन मिशन के तहत पाइप लगाने के बाद क्षतिग्रस्त पाइप से गन्दा पानी घरों में रिसकर जा रहा है । तो वही खण्डवारी गांव में चार महीने से पानी नही पहुच रहा है । यहां कनेक्शन को जोड़ा ही नही जा रहा है । ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह ही प्रधान सतीश गुप्ता के घर पहुचकर समस्या बताते हुए घेराव कर दिया । चेतावनी देते हुये कहे की अगर 1 हप्ते मे स्वच्छ पानी नही मिला तो ठेकेदार बिभागीय जे ई, जल निगम एक्सीयन के खिलाप जल शक्ति मंत्री व मुख्यमंत्री को पोर्टल व जिलाधिकारी चंदौली को पत्रक के माध्यम से लापरवाही को किया जायेगा और आगामी लोक सभा के चुनाव मे वोट का बहिस्कार किया जायेगा । ग्राम प्रधानपति खण्डवारी सतीश गुप्ता ने बताया कि जल निगम के जेई कभी भी खण्डवारी चहनियाँ जल निगम के टंकी पर नही आते है । जनता किससे सिकायत करे । यहां हर महीने जेई बदल जाते है । ग्राम सभा मे जल निगम ठेकेदार द्वारा ग्राम सभा की सभी प्रमुख मार्गो को क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया है । जिसकी ओवर हालिंग नही करायी गयी । बस्ती मे पाइप डालने के बाद भी कनेक्शन नही किया गया । बस्ती सहित सभी मार्ग क्षत्रिग्रस्त कर के चले गये है और आश्वासन देते है जल्द करा दूंगा । अति प्राचीन माँ खण्डवारी माता मंदीर मार्ग जल निगम ठेकेदार द्वारा पुर्ण रुप से क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया । लोगो को दर्शन पूजन में परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस संदर्भ मे जल्द ही मुख्यमंत्री ,जल शक्ति मंत्री, प्रमुख सचिव को आयंश कम्पनी के खिलाफ पत्रक दूंगा ।
रिपोर्ट- अलीम हासमी