Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली जनपद के बबुरी थाना के बसनिया गांव निवासी शिवमूरत यादव के नाती ने फ़र्ज़ी तरीके से कागजात में पुत्र बनकर जमीन को अपने नाम करवा लिया।जबकि अब वृद्ध को घर से मारपीट कर भगा दिया।वृद्ध धानापुर के नरौली गांव में अपनी दूसरी पुत्री माया उर्फ लाची के घर रह रहा है।

 


बबुरी थाना के बसनिया गांव निवासी शिवमूरत यादव के पांच पुत्री है।इसमें बैजंती, माया उर्फ लाची, दुर्गावती, हीरामनी व बेबी उर्फ वंदना शामिल है।

 

जबकि सबसे छोटी पुत्री बेबी उर्फ वंदना का निधन हो चुका है।बेबी उर्फ वंदना का पुत्र  गोलू यादव अपनी मौसी दुर्गावती देवी के घर मचवा रहता है।वही दुर्गावती का पुत्र विकास कुमार अपने नाना के घर बसनिया बबुरी रहता है।

 

बीते दिनों वृद्ध का नाती गोलू यादव कागजात में पुत्र बनकर जमीन को अपने नाम लिखवा लिया।वही अपने मौसी के पुत्र विकास के साथ मिलकर वृद्ध को मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा।इससे परेशान वृद्ध अब अपनी दूसरी पुत्री माया के घर नरौली रहने को मजबूर है।

 

बावजूद बीते दिनों नाती विकास कुमार धानापुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि वृद्ध को मौसी द्वारा जबरदस्ती अपने घर नरौली मे रखा जा रहा है।

 

पुलिस मौके पर पहुंचकर वृद्ध से बयान लिया तो वृद्ध ने बताया कि मेरी जमीन को जबरदस्ती हमसे जमीन लिखवाया गया है।मैं अपनी मर्जी से बेटी के घर रह रहा हूं।मुझे और मेरी बेटी को परेशान ना किया जाय।

 

रिपोट अलीम हाशमी

 


 

इस खबर को शेयर करें: