![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729834870-whatsapp_image_2024-10-25_at_9.18.06_am.jpg)
भारत और चीन की सेनाओं ने एलएसी पर टकराव वाले दो बिंदुओं पर डेप्सांग और डेमचौक से पीछे हटना शुरू कर दिया है। कजान में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच सकारात्मक माहौल में हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर अमन की पहल में तेजी आ गई।
भारतीय सेना से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों दारा एलएसी को लेकर समझौते पर पहुंचने के ऐलान के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो गई। छोटे समूहों के रूप में दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट रही हैं। सूत्रों ने कहा कि इस प्रक्रिया के पूरा होने में करीब दो सप्ताह का समय लग सकता है।
गुरुवार को डेप्सांग और डेमचौक में दोनों देशों ने अपने कब्जे वाले इलाकों से कुछ अस्थाई ढांचों को हटा दिया। सूत्रों ने कहा कि यह समझौते का हिस्सा है। बता दें कि जिन सात बिंदुओं पर टकराव था उनमें से पांच बिंदुओं पर सेनाएं पहले ही पीछे हट चुकी हैं।