वाराणसी, 13 अगस्त 2025 — काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय में एंटी-रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत आज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “रैगिंग मुक्त परिसर: सुरक्षित और सम्मानजनक शिक्षा का वातावरण” रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने रचनात्मक विचारों को रंगों, रेखाओं और चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र सलाहकार डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग न केवल एक दंडनीय अपराध है, बल्कि यह शिक्षा के पवित्र वातावरण को भी दूषित करता है। ऐसे में छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति, समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाने का सशक्त माध्यम बन सकती है।
प्रतिभागियों ने पोस्टरों के माध्यम से रैगिंग के दुष्प्रभाव, सुरक्षित एवं भयमुक्त परिसर की आवश्यकता और आपसी सौहार्द व सहयोग के संदेश को कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया। विभिन्न पोस्टरों में रैगिंग के विरोध में चेतावनी, जागरूकता और मित्रवत माहौल के चित्रण को विशेष रूप से सराहा गया।
प्रतिभागियों की रचनात्मकता, संदेश की स्पष्टता, रंग संयोजन और कलात्मक कौशल के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा ।
कार्यक्रम का संचालन श्रेया भूषण एवं स्वाति ने संयुक्त रूप से किया। अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साहपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
एंटी-रैगिंग सप्ताह के तहत अगला आयोजन 14 अगस्त 2025 को वाद-विवाद प्रतियोगिता के रूप में होगा, जिसमें छात्र-छात्राएँ “रैगिंग: परंपरा या कुप्रथा” विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस प्रतियोगिता से छात्रों को तार्किक चिंतन, अभिव्यक्ति कौशल और विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।