![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722930167-whatsapp_image_2024-08-05_at_7.05.54_pm.jpg)
चंदौली। क्षेत्र के भूसौला की तरफ जाने वाली सड़क के पास अशोक चौरसिया की दुकान के पास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाली निर्माण के लिए रास्ते के दोनों तरफ गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि पानी बरसने पर उधर से गुजरने वाले राहगीर गिरगर चोटिल हो जा रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय निवासी बांगड़ चौरसिया ने बताया कि यह बड़ा गड्ढा नाली बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कुछ महीनों पहले खोदा गया था। किंतु उसे अब तक नहीं पाटा गया। जो किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दी रहा है।
विद्युतकर्मी पप्पू मिश्रा ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ नाली तो बना दी, किंतु जल निकासी की व्यवस्था नहीं की, बरसात होने पर दोनों तरफ का पानी सड़क पर लग जाता है। उन्होंने बताया कि मेरा घर सड़क पर होने के कारण पानी बरसाती पानी घर की नींव में घुस रहा है, जिससे कभी भी घर के गिरने की संभावना बनी रहती है।
कमोबेश यही बात गुड्डन चौरसिया, कपिलदेव मिश्रा, जयशंकर मिश्रा, पंकज शर्मा, सोनू मिश्रा अशोक यादव आदि लोगों ने भी कही। सभी लोगों ने जनहित में संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस गंभीर समस्या की तरफ आकृष्ट कराया है।