![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733912609-whatsapp_image_2024-12-11_at_9.29.49_am.jpg)
मिर्जापुर।सिटी विकास खंड के मुंहकुंचवां से जयापुर मार्ग पर जल निगम ग्रामीण पेयजल योजना की पाइपलाइन कई जगह से टूट गई है,
जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। रोड पर काफी दूर तक पानी फैलने से रोड भी कई जगह से टूट गई है। ग्रामीणों का कहना है
कि जिला प्रशासन के माध्यम से जल निगम के अधिकारी गण तत्काल इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए
रोड को अभिलंब ठीक करवाए और पानी की टूटी हुई सप्लाई को भी ठीक करवाए अन्यथा किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, और दुर्घटना के लिए जल निगम के अधिकारी गण जिम्मेदार होंगे।