![Shaurya News India](backend/newsphotos/1665553518-WhatsApp Image 2022-10-11 at 19.23.26.jpeg)
वाराणसीः कल मंगवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के प्रबंध निदेशक माननीय शंभू कुमार आई 0ए0एस0 से विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उनका स्वागत किया. प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंध निदेशक का ध्यान पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती रवि पटेल संविदा कर्मी की इलाज में बढ़ती जा रही है लापरवाही और संविदा कर्मी की चिंताजनक हालात की ओर आकर्षित कराया. जिस पर प्रबंध निदेशक महोदय ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया.
पावर कॉरपोरेशन स्पष्ट आदेश के बाद भी महीने की 07 तारीख तक संविदा कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों का 6 महीने से वेतन भुगतान न करने के विरोध में विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश की मंडल कमेटी द्वारा अधीक्षण अभियंता, नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय वाराणसी को दिए गए नोटिस के तात्पर्य में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
मंडल मंत्री अंकुर पांडे ने बताया कि कई बार अधीक्षण अभियंता महोदय से कैश काउंटर ऑपरेटरों के 6 महीने से लंबित वेतन के भुगतान को कराने सहित पूर्व में सभी अधिशासी अभियंता की मौजूदगी में अधीक्षण अभियंता के साथ हुई द्बिपक्षीय वार्ता मे कर्मचारी समस्याओं को लेकर जो समझौते हुए उनका भी पालन नहीं हो रहा है. जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है और कल सुबह 11:00 बजे से सिगरा ष्टित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मंडल के समस्त कैश काउंटर सहित सभी कर्मचारी भारी भीड़ के साथ धरना प्रदर्शन किया
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री आर 0 के 0 वाही, आर0बी0 सिंह, ओ0पी0 सिंह, जियुत लाल, विजय सिंह, सुनीता मजूमदार, मोनिका केसरी, अंकुर पांडेय, गुलाबचंद, अमिता नंद त्रिपाठी, संतोष कुमार, पंकज राय, सौरभ श्रीवास्तव, अनुनय पांडेय, प्रशांत सिंह, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला