Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Taiwan Earthquake: भूकंप के जबरदस्त झटकों से 25 सालों बाद ताइवान हिला है, रिक्टर स्केल पर 7.5 रही तीव्रता कारण पड़ोसी जापान फिलीपींस चीन ने सुनामी अलर्ट जारी किया गया है । भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण में रहा और भूकंप की तीव्रता कारण ही प्रशांत महासागर के समुद्री देशों के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने को कहा गया है।

सुनामी के अलर्ट में बताया है कि उत्तरी तटीय इलाकों में सुनामी आ सकती है, लोगों से कहा गया है कि वे तुरंत ऊंचाई वाले इलाकों में चले जाएं। 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद कई और झटके भी महसूस किए गए हैं, इसमें से कुछ भूकंप के झटके 6.5 की तीव्रता वाले रहे। ताइवान के पास जापान का मियाकोजीमा द्वीप है।

 

इस खबर को शेयर करें: