![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725787457-whatsapp_image_2024-09-08_at_2.45.27_pm.jpg)
वाराणसी। वन्देमातरम गीत दिवस के शुभ अवसर पर गुरु मैदागिन स्थित गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिन्दू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "एक शाम देश के क्रन्तिकारीयों के नाम" पर भव्य कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक नि.मंडल प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी एवं वीडीए बोर्ड के सदस्य अंबरीश सिंह भोला द्वारा कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी जी रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष व दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक घनश्याम पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी एवं पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों और कारगिल योद्धा को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अपने कर कमलों से सम्मानित भी किया।
इस दौरान आयोजकों की ओर से कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि दैनिक परफेक्ट मिशन के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष जी को भी अंग वस्त्र के साथ मां भारती की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया गया राघवेंद्र प्रताप सिंह समाचार संपादक दैनिक परफेक्ट मिशन एवं प्रदेश संगठन मंत्री पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर
रिपोर्ट अलीम हाशमी