
उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी चौकाने वाली ख़बर है जहाँ पुलिस कमिश्नरेट में ACP रैंक के अफ़सर PPS मोहसीन खान पर
यौन_शोषण का इल्ज़ाम लगा है IIT कानपुर की छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है !!ACP साहब के ख़िलाफ़ कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज हो गयी है,PPS महोसीन ACP कानपुर का तबादला करके DGP हेडक्वॉर्टर में अटैच किया गया हैं SIT टीम जांच के लिए बना दी गयी है ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी टीम जांच करेगी