चंदौली कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर विकास खंड चहानियां में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाध्यापक बीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई!
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह 9 अगस्त 2024 से शुरू होकर अगस्त 2025 तक मनाने का आयोजन किया जा रहा है! जिसमें उन नायकों को याद किया जा रहा है जिन्होंने इस काकोरी ट्रेन एक्शन में प्रतिभाग किया था
और इस देश को आजाद करने में फांसी के फंदे को चूम लिया!
प्रभात फेरी में बच्चे तिरंगा झंडा लेकर नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया और राष्ट्रीय धुन पर गीतों को सुनते हुए लोगों के अंदर जोश ,जज्बा भरने का कार्य करते रहे! बच्चों ने चार्ट पेपर पर चित्रकारी कर उन शहीदों को याद किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार रखें!
!
नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाते हुए सभी को नशा न करने की सलाह दी गई l
कार्यक्रम में नंदकुमार शर्मा, पूजा सिंह, लक्ष्मी, ममता रानी गुप्ता, गौतम लाल ,रूबी सिंह ,विजय राज रवि ,बृजेश कुमार मिश्रा, प्रियंका चौहान, उमेश, मंजू देवी ,राम भजन राम, सुशीला देवी सहित सभी छात्र-छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे!से संगठन के सदस्य संख्या में वृद्धि हो सके । इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक पालन करने को सदैव ततपर रहुगा।
रिपोर्ट अलीम हाशमी