![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713611585-d48fe035-4279-4182-b95a-4b56bb1c2737.jpg)
यूपीः बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. दोपहर करीब दो बजे बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. प्राची निगम ने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है. प्राची ने 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर फ़तेहपुर की दीपिका सोनकर हैं जिन्हें 600 में से 590 अंक मिले हैं जबकि तीसरे नंबर पर नव्या सिंह रही जिन्हें 588 अंक हासिल किए हैं...