सकलडीहाः विकास खंड के नईकोट गांव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकसीत भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत गांव का चौमुखी विकास हुआ है। मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान विरेन्द्र शर्मा को ग्रामीणों ने मालाफूल सहित अंगवस्त्र से सम्मानित किया। प्रधान ने कहा कि गांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाकर विकास का कार्य किया जायेगा।
नईकोट गांव में दो राजस्व गांव अलहिया और जमालपुर है। गांव में लम्बे समय से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है। बीते दिनों प्रधान की तत्परता से तहसील प्रशासन के सहयोग से अवैध भूमि को खाली कराकर मिशन कायाकल्प के तहत स्कूल का सुंदरीकरण, रास्त,नाला, मंदिर,आगनबाड़ी केन्द्र सहित अन्य विकास कार्य किया गया है। जिसके तहत गांव को जनपद में सम्मान भी मिल चुका है। ग्रामीणों की ओर से विकास कार्य को लेकर प्रधान विरेन्द्र शर्मा को ग्रामीणों की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधान ने कहा कि विकास को लेकर सदैव प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर रामजी यादव मास्टर, नंदलाल मौर्या, बच्चन मौर्या,कैलाश चौहान,सोनू, दशमी, विक्रमा राम,श्यामलाल यादव,फौजदार, मुमताज अंसारी मुख्तार, रामअशीष, रियाजु,वंशनारायण,संत कुमार सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707288281-2105348655.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707288294-443110630.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707288306-1644187810.jpeg)