चहनियांlचंदौली गांव ही नही गांव के बाहर भी ग्रामीणों के आपसी विवाद का सुलह समझौता कराकर सेवड़ी हुदहुदीपुर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह रिकार्ड कायम कर रहे है । गांव में विकास के लिए दर्जन भर से ज्यादा पुरस्कार पाने वाले प्रधान ने औघड़ को मड़ई में शुक्रवार की शाम को दूसरे गांव भलेहटा के लोगो के बीच आपसी विवाद का सुलह कराकर फिर मुकदमा होने से बचाया ।
भलेहटा गांव के रहने वाले प्रथम पक्ष इंद्र कुमार यादव और श्यामलाल के बीच पारिवारिक आपसी विवाद था । जो मामला बलुआ थाने तक पहुच गया था । जब इस बात का पता सेवड़ी हुदहुदीपुर के प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को चला तो दोनो पक्षो से बात कर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा और चौकी इंचार्ज अमित से वार्ता कर सुलह समझौता कर दोनो पक्षो का समझौता कराया । दोनो पक्षो में मुकदमा होने से बचाया । यही कारण है कि आज तक गांव में 40 से ज्यादा बलुआ थाने में एक भी मुकदमा दर्ज नही होने दिया ।
प्रधान द्वारा गांव ही नही गांव के बाहर भी जमीन सम्बंधित,पति पत्नी के विवाद,मारपीट आदि का 90 से ज्यादा सुलह समझौता कराकर थाने और जेल जाने से बचा चुके है । इस नेक कार्य मे पुलिस प्रशासन भी सहयोग दे रहा है । इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि यह अच्छी बात है । यदि गांव में ही प्रधान द्वारा सुलह समझौता कराया जाता है तो लोग मुकदमे बाजी से बचेंगे ।इस दौरान सदन यादव,रामराज यादव,धर्मेंद्र यादव,टिंकू यादव,दीपू यादव,इंद्रजीत यादव,अंजनी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी