Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सेवढ़ी हुदहुदीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को विकास कार्य के लिए ग्राम प्रधान  आशुतोष कुमार सिंह ने प्रस्ताव दिया । जिस पर कैबिनेट मंत्री ने जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए आश्वाशन दिया । 

 

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के पैतृक गांव सेवड़ी हुदहुदीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे । यही से इनके पिता रामजीत भारद्वाज दो बार विधायक रह चुके है । गांव के गौरव रहे स्वर्गीय पूर्व विधायक रामजीत भारद्वाज के नाम से स्मृति द्वारा बनाने के लिए प्रस्ताव  दिया । पत्रक सौंपते हुए प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि 

 

 


आराजी नंबर 272 राजकीय बालिका विद्यालय के नाम  से जमीन दर्ज है । हमारे न्याय पंचायत की सभी छात्राओं के लिए बालिका विद्यालय की एक विकट समस्या है । राजकीय बालिका विद्यालय के नाम से खसरा और खतौनी में नाम से दर्ज हो गया है जिससे क्षेत्र की सभी छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकती है ।

 

 

गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय की  आधुनिकीकरण हो । हमारे जनपद के किसी भी ब्लॉक में पशु चिकित्सालय का आधुनिकीकरण नहीं हुआ है । सभी पशुओं के लिए कई प्रकार के रोगों का खतरा बना रहता है। किसानों का भारी भरकम नुकसान हो जाता है । महामाया मन्दिर ,शिव मंदिर के पास हाईमास्ट लाइट लगाने आदि का प्रस्ताव दिया ।

 

 

जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय नेता डॉ0 अरविंद पाण्डेय के साथ कैबिनेट मंत्री ने चर्चा किया और सभी प्रस्ताव  को पास कराने का भरोसा और विश्वास दिलाया । कहा कि प्रस्ताव को धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा ।

 


इस दौरान क्षेत्रीय नेता डॉक्टर अरविंद पांडे, कृष्णकांत सिंह, बबलू गोपाल राजभर, अजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, शंभू राय,पप्पू राय, श्रीकांत, चंदन राजभर  इत्यादि सभी सम्मानित ग्रामवासीयो ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: