चन्दौली धानापुर ।विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय प्रसहटा में नियुक्त शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक शिक्षक प्रकाश सिंह को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है । जिसकी सूचना उंक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने चिट्टी जारी कर के दी है ।
विदित हो कि 11 अगस्त को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोशिएशन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक ऑनलाइन गूगल मीट पर आयोजित की गई है थी । जिसका संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह कर रहे थे ।
उंक्त ऑनलाइन बैठक में ही प्रदेश कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चन्दौली जनपद का जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह को धोषित किया गया और तत्काल प्रभाव से बैठक के दौरान ही इसकी चिठ्ठी जारी कर दी गयी ।
प्रदेश संगठन द्वारा मिली नई जिम्मेदारी से अवगत होते ही जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह सहित पूरे प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया है ।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1723529504-1211956580.jpeg)
साथ ही इस नई जिम्मेदारी का पालन करने के लिए अपनी सहमति भी दी है । जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं अनुदेशक के समस्याओं को लेकर सदैव उनकी लड़ाई लड़ने का काम करता रहूंगा
और संगठन के विस्तार हेतु हर वो प्रयास करूंगा जिससे संगठन के सदस्य संख्या में वृद्धि हो सके । इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक पालन करने को सदैव ततपर रहुगा।
रिपोर्ट अलीम हाशमी