![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719381191-whatsapp_image_2024-06-25_at_11.06.30_pm.jpg)
चंदौली चहनियां क्षेत्र के इटवां गांव स्थित कांहेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से सोमवार की शाम को धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह मनाया गया । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भोले बाबा का रुद्राभिषेक एवं हवन-पूजन किया गया ।
इस दौरान उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने कांहेश्वर महादेव की भव्य दिव्य महाआरती किया । आरती के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।
वही महादेव के भजनों पर श्रद्धालु थिरकते नज़र आये । कांहेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में भोले बाबा का दरबार सजाकर बड़ी धूमधाम के साथ प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया ।
उत्सव के दौरान भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया गया और मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा ।
इस मौके पर भोले बाबा की अलौकिक झांकी के श्रद्धालुओं ने साक्षात दर्शन किये । साथ ही पूजन और वंदना कर सभी के खुशहाली की कामना की ।
भजन कीर्तन का आयोजन देर रात तक चलता रहा कार्यक्रम में बेचन पाण्डेय, बिहारी पाण्डेय, बनवारी पाण्डेय, रामाश्रय पाण्डेय, ज्ञानचंद
पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, कौशलेंद्र त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, शिवांश त्रिपाठी, विकास त्रिपाठी, श्यामनारायण गुप्ता आदि उवस्थित रहे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366