वाराणसीः आज को दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा पूजन समिति दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब के संस्थापक स्व. ओम प्रकाश सिंह (उमेश सिंह) की प्रथम पुण्यतिथि पर दुर्गाकुंड मंदिर के समीप लोगो को प्रसाद वितरण किया गया । ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1696408293-1426868990.jpeg)
हमेशा भूखों को खिलाने वाले सबके पूजनीय व्यक्ति की पुण्यतिथी पर हमने उनके समाज सेवी कार्य को आगे बढ़ाया और 500 लोगो को भोजन कराया । पिछले वर्ष नवमी पूजन के वक्त दुर्गा माँ के चरणों में इनकी दिवंगत आत्मा इस लोक को छोड़ कर परमात्मा में मिल गई । वह दिन हमारे जीवन का सबसे दुखद दिन था।पिताजी आपको आपकी पहली पुण्यतिथि पर मेरा सादर प्रणाम।
और दुर्गा माँ हमें ऐसे ही समाज सेवी कार्यों को करने के सक्षम बनाए
मानवेन्द्र प्रताप सिंह दुर्गाकुंड निवासी के दिल में राज करने वाले सबके दिलों के नायक सबके दुखों सुखों में सम्मिलित होने वाले ऐसे महान आत्मा को शत-शत नमन दुर्गाकुंड के वासी उपस्थित होकर उनका पहला पुण्यतिथि मनाया गया वहां सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे और समिति के सदस्य भी हैं मानवेंद्र प्रताप सिंह, संजय यादव जी, राजू शर्मा जी, नारे भाई साहब जी , मदन मौर्या जी गोपाल जी दया गुरुजी आदि लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- धनेश्वर सहानी