Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  जौनपुरः शहर के रहने वाले प्रशांत मिश्रा अमरोहा के ACJM (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) बनाए गए हैं। इसके पहले वह तीन साल लखनऊ (पूर्वाेत्तर रेलवे) में रेलवे मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे, यहां उनका कार्यकाल सराहनीय रहा। यह एलएलबी और एलएलएम में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे। राज्यपाल द्वारा इन्हें पुरस्कार भी दिया गया था। 


             बता दें कि प्रशांत मिश्रा जौनपुर शहर के ओलंदगंज में स्थित मिश्रा फाेटो स्टेट के प्रोपराइटर विनय शंकर मिश्र के बेटे हैं। प्रशांत ने एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई तिलकधारी सिंह विधि महाविद्यालय से की है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार व सगे संबंधियों ने बधाई दी है।


   

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: