![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739089198-whatsapp_image_2025-02-09_at_1.16.20_pm.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा की जीत ने धार में खुशी का माहौल बना दिया है।
उनके परिवार ने चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत की और भाजपा की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
भाजपा ने दिल्ली में 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आप केवल 22 सीटों पर सिमट गई।