Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गंगा 4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही

यमुना भी 1.125 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से

24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर बढ़ा

97 सेमी फाफामऊ, छतनाग में 44 सेंटीमीटर बढ़ा

नैनी में यमुना का जलस्तर 24 घंटे में 27 सेमी बढ़ा

सुबह 8 बजे गंगा का फाफामऊ में जलस्तर 84.39 मी

छतनाग में सुबह 8 बजे 83.56 मीटर दर्ज किया गया

नैनी में यमुना का जलस्तर 84.09 मीटर दर्ज हुआ

बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में पानी का प्रवेश

संगम के सभी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो चुके

कई मोहल्ले और गांव फिर से बाढ़ की चपेट में

NDRF, एसडीआरएफ,जल पुलिस की तैनाती की गई।

 

रिपोर्ट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: