आगराः प्रांतीय रक्षक दल का 75 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से अकोला के मिनी स्टेडियम में मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जोनल कमांडेंट आदित्य कुमार रहे, उनका पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया, वही जोनल कमांडेंट द्वारा परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात उनके द्वारा जवानों को अनुशासन में रहकर अपने विभाग का नाम रोशन करने की नसीहत भी दी गई, तदोपरांत खेलकूद का कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें रस्सा कसी, वॉलीबॉल और दौड़ का आयोजन किया गया । वहीं विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया । जिसमें प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रति भागियों को पुरुस्कृत किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1702360087-893186520.jpeg)
कार्यक्रम का संचालन नितेश तंवर वा हिमांशी अग्रवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर रवि अरेला , हिमांशु अहलावत, माधुरी यादव, शशि चौधरी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रेमप्रताप सिंह, विक्रम सिंह वरिष्ठ सहायक द्वारा सहयोग किया गया ।
रिपोर्ट- आरती यादव