Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। गर्भवती पीड़िता ने दी वाराणसी कमिश्नर को पत्रक। पीड़ित महिला का आरोप हैं कि सात साल पहले पीड़ित महिला से नीरज ने मंदिर में शादी किया जब लोग परिवार में गए तो परिवार वालों ने कहा कि पहले हम अपने बड़े बच्चों का शादी कर लेंगे,फिर हम तुम्हें अपनाएंगे तब तक तुम दोनो किराए के मकान पर रहो जब बड़े बच्चों का शादी हो गया।तब यह लोग परिवार में गए तो परिवार वालों ने दहेज के नाम पर  पीड़ित महिला को घर से बाहर निकाल दिया यह दोनों फिर किराए के मकान पर रहने लगे 5 नवंबर को इनका पति नीरज इनको छोड़कर गायब हो गया।


लेकिन एक महीने बाद 6 दिसंबर को उसकी गुमसुदगी  दर्ज कराई जाती है परिवार वालों की तरफ से कह रहे हैं कि हमारा लड़का नहीं मिल रहा है यह लड़की लगातार थाना और चौकी के चक्कर लगा रही है यह 5 महीने की पगर्भवती है महिला का आरोप है कि 5-6 बार पहले इनका गर्भपात भी उनके पति ने करवा हैं आज पीड़ित महिला की मदद के लिए युवा फाउंडेशन की टीम आगे आई और आज इनको पुलिस कमिश्नर के यहां आवेदन दिलवाया जिसमें पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि लड़के की खोजबीन करवाते हैं और पीड़ित के साथ इंसाफ होगा।


पीड़ित महिला मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है और आत्महत्या करने पर है मजबूर।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: