![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729240289-WhatsApp_Image_2024-10-18_at_12.51.05_PM.jpg)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर एक तरफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.
वहीं, अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी इस दीपोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 'एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम' योजना तैयार की है,
जिसके जरिए घर बैठे श्रद्धालु भी दीपोत्सव में दीया जला सकेंगे. लोग दीये की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन दान कर सकेंगे, उसके बाद प्रसाद उनके घर भेजा जाएगा.