![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712035891-66173dbe-ea1e-4aa0-8953-829e17b26c67.jpg)
वाराणसीः सोमवार दोपहर 12:00 बजे शिवसेना जिला इकाई का बैठक हुआ जिसमें सभी जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें नवरात्रि के विषय में एवं माता गौरी का सिंगर एवं बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के विषय में चर्चाएं हुए सभी शिव सैनिक बढ़ घढ के हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी बातों को रखें जिला प्रमुख अजय सिंह अज्जू ने कहा कि हम सब शिव के सेना हैं हम सभी को संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक जुट होना पड़ेगा और उन्होंने कहा 5 में को 21 जोड़ी गरीब बेटी बेटों का शादी भी करवाएंगे गरीब असहाय लोगों का मदद बढ़-चढ कर किया जाए समाज में कहीं भी किसी भी प्रकार का दिक्कत या कोई किसी को प्रताड़ित कर रहा है तो हमारे शिवसैनिक पहुंचे और उनकी मदद करें और जिला को भी सूचित करें हर संभव मदद किया जाएगा।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी