Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत करने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन तैयारी में जुट गया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की डॉ अमिता सिंह ने बताया कि इस बार का दीक्षांत समारोह ढाई घंटे की जगह महज एक घंटे के भीतर ही समेट लेने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ मंच से सिर्फ प्रमुख मेधावी छात्रों को ही मेडल देने का विचार किया जा रहा है।

बता दे की 11 दिसंबर को काशी विद्यापीठ में आयोजित होने वाले 45वें दिशांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होगी। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह पिछले वर्ष की तरह परिसर के गांधी अध्ययन पीठ के सभागार में ही आयोजित किया जाएगा। इस समारोह को मूर्त रूप देने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी कोर कमेटी के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं।

चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति एक दिन पहले भी काशी आ सकती हैं। और काशी विद्यापीठ में स्थित बापू कक्ष जा सकती हैं। उन्होंने अभी कहा कि जहां तक मुझे लगता है, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गौरवशाली इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रपति काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में उपस्थिति रहेगीं । साथ ही 11 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का कार्यक्रम सिर्फ 55 मिनट का होगा। उन्होंने आगे बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर पूरे विद्यापीठ परिसर में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी 

इस खबर को शेयर करें: