![Shaurya News India](backend/newsphotos/1739180222-whatsapp_image_2025-02-10_at_3.02.42_pm_(1).jpg)
देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को प्रयागराज में आठ घंटे से अधिक समय रहेंगी। इस दौरान संगम स्नान के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। बड़े हनुमान मंदिर के पास बने डिजिटल अनुभूति केंद्र में भी जाएंगी। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति का विमान सुबह 9:20 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगा जहां से वह हेलीकॉप्टर से 9:50 बजे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगी। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री स्वागत करेंगे और उसके बाद वह बांध रोड होते हुए सड़क मार्ग से अरैल घाट पहुंचेंगी। अरैल से फ्लोटिंग जेटी से वह 10:30 बजे संगम पहुंचेंगी जहां 11:50 तक स्नान और पूजन-अर्चन का कार्यक्रम है।
राष्ट्रपति मुर्मु संगम से किला घाट और वहां से अक्षयवट दर्शन के लिए 12:25 बजे पहुंचेंगी। वहां से 1:05 बजे वह बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगी और पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगी।
फिर लगभग पौने दो बजे सेक्टर तीन स्थित यमुना संकुल पहुंचेंगी। वहां तकरीबन दो घंटे रुकने के बाद डिजिटल अनुभूति केंद्र जाएंगी जिसमें महाकुम्भ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही है।
वहां से सीधे किलाघाट होते हुए अरैल घाट और फिर पांच बजे डीपीएस डीपीएस हेलीपैड पर आगमन होगा।
5:40 पर वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इससे पहले 2019 के कुम्भ में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुम्भ में पावन स्नान किया था।