दिनांक 26.03.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जनपद बहराइच द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्री रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में श्री राजेश कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा गठित पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय बहराइच द्वारा जारी गिरफ्तारी
अधिपत्र के क्रम में 03 नफर वारंटी 1.गिरधारी पुत्र गयाप्रसाद निवासी उमरी दहलो थाना फखरपुर जनपद बहराइच को उमरी दहलो से व 2. गुलजारी पुत्र मोहनलाल, 3. दीपू पुत्र पिंटू निवासीगण मटेहिया दा0 बुबकापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच 4.शानू उर्फ सुहेल पुत्र शकील निवासी फखरपुर जनपद बहराइच को फखरपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारंटी/अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तार वारंटी/अभियुक्तगण का नाम पता –
1.गिरधारी पुत्र गयाप्रसाद निवासी उमरी दहलो थाना फखरपुर जनपद बहराइच
2. गुलजारी पुत्र मोहनलाल,
3. दीपू पुत्र पिंटू निवासीगण मटेहिया दा0 बुबकापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच
4.सानू उर्फ सुहैल पुत्र शकील निवासी गौड़ी फखरपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण 01. उ0नि0 श्री जयहिन्द विश्वकर्मा
02. उ0नि0 श्री श्यामसिंह यादव
03.उ0नि0 श्री महेन्द्र कुमार
04.हे0का0 शिवप्रसाद प्रजापति
05. का0 शुभम दीक्षित
05.का0 श्रीराम साहनी
06.का0 गुड्डू चौहान
थाना फखरपुर
जनपद बहराइच