![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738648982-whatsapp_image_2025-02-04_at_9.19.33_am.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पधारेंगे। पूर्व में पीएम का 5 घंटे कार्यक्रम था।
सोमवार को उनके कार्यक्रम को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज आएंगे।
निषादराज क्रूज से संगम पर बनी वीआईपी जेटी पर पहुंचेंगे। यहां 1 घंटे स्नान पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी भी प्रयागराज आएंगे।