![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726137614-whatsapp_image_2024-09-12_at_8.53.58_am.jpg)
वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर को 11 वंदेभारत ट्रेनों को टाटानगर में वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें देवघर-वाराणसी और आगरा-बनारस वंदेभारत समेत वाराणसी से सुबह नई दिल्ली जाने वाली नई 20 कोच की वंदेभारत एक्सप्रेस भी शामिल है। कैंट स्टेशन पर इसकी तैयारी हो रही है।
अभी कैंट से सुबह 6 बजे नई दिल्ली जाने वाली सेमी हाईस्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22415-16) 16 कोच की है। अब इसका नया 20 कोच का रैक जल्द ही आएगा। नए रैक में चार चेयरकार कोच बढ़ाई गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक 15 सितम्बर को गाड़ी संख्या-22415 तय समय पर रवाना होगी
और रात को वापस भी आएगी। वहीं, इसी दिन सुबह 11 बजे 20 कोच के रैक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद प्रयागराज तक भेजा जाएगा। यह आरंभिक सफर होगा।
कैंट स्टेशन पर इसका सजीव प्रसारण होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में डीआरएम एसएम शर्मा समेत जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। अगले दिन 16 सितम्बर से यह रैक गाड़ी संख्या-22415 बनकर जाएगा। हालांकि रेलवे बोर्ड से इस सम्बन्ध में आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
आगरा के लिए पहली वंदेभारत चलेगी
अभी कैंट और बनारस से आगरा जाने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से चलती है। आगरा वंदेभारत यहां से ओरिजिनेट होने वाली पहली ट्रेन होगी।
इससे ताजनगरी जाने वाले यात्रियों को का़फी सहूलियत होगी। वहीं, वाराणसी से देवघर जाने के लिए भी पहली वंदेभारत शुरू हो रही है। उधर, दिल्ली वंदेभारत की खासा डिमांड को देखते हुए वंदेभारत में चार कोच का इजाफा भी यात्रियों को का़फी राहत देगा।