वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के ठीक एक माह बाद गुरुवार रात दो दिन के प्रवास पर काशी पहुंच रहे हैं। 18 घंटे के प्रवास के दौरान वह काशी को 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री 23 फरवरी को बीएचयू परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में काशी सांसद ज्ञान, संस्कृत व सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ उनसे संवाद करेंगे। फिर संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर में मत्था टेकेंगे। संत निरंजन दास से मुलाकात और सभा को सम्बोधित करेंगे। उन्हें संत रविदास की 25 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करना है। प्रधानमंत्री करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में बनास काशी संकुल का लोकार्पण और भेल की दूसरी इकाई की आधारशिला रखेंगे। यहां पशुपालक, किसान, प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों, भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी गुरुवार रात करीब 9.45 बजे गुजरात से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। शुक्रवार को दोपहर बाद 3.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएँगे।
दो माह बाद आ रहे हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो माह बाद काशी आ रहे हैं। इससे पहले वह 17 दिसंबर 2023 को काशी आए थे। गुरुवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हरहुआ, शिवपुर, गिलट बाजार, सर्किट हाउस, फुलवरिया फोरलेन से होते हुए पीएम बरेका अतिथिगृह पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। दो माह के अंतराल पर आ रहे अपने सांसद व प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशीवासी उत्साहित हैं। वहीं प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।