![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714461218-19c056f0-516e-4533-93a9-60c6fcd460fa.jpg)
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई के बाद नामांकन करेंगे। नामांकन तिथि जल्द घोषित होगी। मोदी के नामांकन को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने की अभी से तैयारियां शुरू कर दें। नामांकन जुलूस में काशीवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी हो। उस दिन सड़कों पर जन सैलाब नजर आए- सोमवार को ये निर्देश भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए।
दो दिनी प्रवास पर पहुंचे सुनील बंसल ने महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधि, लोकसभा क्षेत्र संयोजक, प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र संयोजक व प्रभारी, मंडल अध्यक्ष-प्रभारी व प्रवासी, मोर्चों, सामाजिक सम्पर्क टोली, विशेष सम्पर्क टोली, मीडिया, सोशल मीडिया टीम आदि मौजूद थे।
बंसल ने कहा कि बूथों का 100 प्रतिशत वेरिफिकेशन करें। जो बूथ अध्यक्ष या शक्ति केंद्र संयोजक किसी कारणवश बैठकों में नहीं आ पाए, उनकी पुन: बैठकें बुलाई जाए। जो कार्यकर्ता किसी कारणवश बूथों पर एक्टिव नहीं हैं, उन्हें एक्टिव करें। या, उनकी जगह दूसरे को दायित्व सौंपे। सौ प्रतिशत पन्ना प्रमुख बनाएं। यह कार्य तीन मई तक पूरा करना होगा।