Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

  वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के तहत गंगा सेवा कार्य कर रहे है नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला और उनकी टीम के कार्यों को सराहा है । पीएम मोदी ने बनारस रेल इंजन कारखाना के हेलीपैड ग्राउंड पर अपनी सभा के लिए जाते समय गंगा सेवक राजेश शुक्ला से मुलाकात की और गंगा सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताया । बताते चलें कि 10  वर्षों से गंगा स्वयं सेवा कर रहे राजेश शुक्ला के नमामि गंगे के तहत वाराणसी के  घाटों पर की जा रही जागरूकता की वजह से लोगों में स्वच्छता के प्रति बड़ा बदलाव आया है । अब लोग गंदगी करने से कतराने लगे हैं। पीएम मोदी ने गंगा सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए सभी से जल संरक्षण से जुड़ने की अपील भी की है । भारत में स्वच्छ आंदोलन के प्रणेता प्रधानमंत्री ने अपने नौ संकल्प में जल की बूंद बूंद बचाने का आग्रह किया है और साथ ही स्वच्छता के लिए संकल्प लेने का निवेदन किया है। 

रिपोर्ट- जगदीश शु्क्ला

इस खबर को शेयर करें: