Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली -जगरनाथपुर स्थित सेन्ट जोसेफ बिद्यालय में एवार्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने मां सरस्वती के मूर्ति पर द्वीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया । 


छात्राओं द्वारा बंदे मातरम गान के बाद राष्ट्र गान हुआ । छात्र छात्राओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया । विद्यालय में नर्सरी से लेकर ट्वेल्थ तक प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले बच्चो को प्रिंसिपल ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया ।

सीबीएससी बोर्ड में ट्वेल्थ में 95.4 प्रतिशत आने वाली खुशी गुप्ता व हाईस्कूल में 97 प्रतिशत पाने वाली आस्था मोदनवाल सहित अन्य बच्चो को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रिंसिपल अनिल जोसेफ ने कहा कि यहां के छात्र अपने दम पर पढ़ते है ।

 

वो बिना कोचिंग के ही सफलता हासिल किया है । निश्चित ही ये आगे जाकर अपने दम पर बढ़ेंगे । आप अपने को अकेला कभी महसूस मत करिये । खुद पर भरोषा रखकर आगे बढ़े । यही हमारा शुभकामना है  

इस अवसर पर आरती झा,अनिल सिंह,दीपक कुमार,बृजेश यादव,संजीत सिंह,हिमांशु गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: