![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729575404-whatsapp_image_2024-10-22_at_9.30.43_am.jpg)
वाराणसी। क्षेत्र के मिर्जामुराद स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक द्वारा स्थापित प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति ट्रस्ट ने 20 से 55 वर्ष के प्राइवेट शिक्षकों के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। इस समिति का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा शिक्षकों का सहयोग करना है। सभी सदस्य 20-20 रुपये की आर्थिक मदद करते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य असामयिक मृत्यु के बाद प्रभावित शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इस अभियान के तहत आदर्श बालनिकेतन जूनियर हाई स्कूल, जयरामपुर घोसिया के सभी शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रबंधक सुशील पाण्डेय, पिंटू पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। यह संगठन शिक्षकों के परिवारों के लिए सहारा बनता है, खासकर जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।