सकलडीहा, बीते दिनों मंगलवार को सुबह से लेकर रात तक हुई मुसलाधार बारिश के कारण विद्युत उपकेन्द्र के स्वीच यार्ड में पानी घुस गया है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर विद्युत आपूर्ति करने में समस्या हो रही है।
उपभोक्तओं से लेकर बिजली कर्मीयों को आने जाने में असुविधा हो रहा है। उधर स्वीच यार्ड में पानी घुसने से विद्युत सप्लाई बंद होने पर करंट उतरने का डर से विद्युत कर्मी परेशान है। समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र पर तहसील और ग्रामीण फीडर से सैकड़ों गांव को विद्युत आपूर्ति किया जाता है। इसके अलावा बिजली थाना भी संचालित है। बारिश के कारण दोनों उपकेन्द्र के स्वीच यार्ड तक पानी पहुंच गया है। विद्युत थाना के बाहर भी पानी जमा हुआ है।
स्वीच यार्ड में पानी घुसने से विद्युत कर्मियों को करंट उतरने व स्वीच यार्ड में जाने से कतराने लगे है। विद्युत उपकेन्द्र का पानी निकासी की व्यवस्था नही होने पर विद्युत सप्लाई भी बंद होने का डर सताने लगा है।
एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि बारिश का पानी उपकेन्द्र में घुस जाने के कारण विद्युत सप्लाई करने में काफी समस्या हो रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है
रिपोर्ट अलीम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087957-478111675.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087765-1450742441.jpeg)