.jpg)
चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली परिसर पर मंगलवार को छात्रों का हुजूम एका एक उपस्थित हो गया जिससे लोगों के बीच किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त होने लगी। वही जब जानकारी प्राप्त की गई तो उपस्थित छात्रों ने बताया कि सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़ खानी की गई है।
जिसको लेकर छात्रों द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए क्षेत्राधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है। जबकि इस संबंध में पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय से जब जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा साजिश के तहत कार्य होने की बात कही गई।
चंदौली के सकलडीहा पीजी कॉलेज में एक बीए की छात्रा ने प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने मंगलवार को अपनी मां और कॉलेज के अन्य छात्रों के साथ सीओ कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जहां पीजी कॉलेज के दर्जनों छात्रों के साथ पहुंची पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया।
छात्रा ने बताया कि कॉलेज के प्रोफेसर ने अपने कक्ष में बुलाकर हमारे साथ छेड़छाड़ की और आपत्तिजनक बातें करते हुए हमको पैसा भी देने को कहा। इस पर जब छात्रा ने विरोध किया तो प्रोफेसर ने पैसे देने की कोशिश की। छात्रा ने इस घटना की जानकारी छात्र नेताओं को दी इसके बाद सैकड़ों छात्र सीओ कार्यालय पहुंच गए।
उपस्थित छात्रों द्वारा पीजी कॉलेज से लेकर कोतवाली परिसर तक नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा। वहीं छात्रों ने कहा कि अगर उक्त मामले पर कार्यवाही नहीं हुई तो आगे की रणनीति के अनुसार हम सभी लोग अन्य कार्य करने के लिए भी बाध्य होंगे।