![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734862373-whatsapp_image_2024-12-19_at_9.23.18_am.jpg)
पड़री क्षेत्र के कपसौर स्थित वीणावादिनी आईटीआई कालेज में बुद्धवार को कालेज के 25 बच्चों को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानसंघ के जिलाप्रभारी व प्रधान पड़री रामदेव सरोज एवं वरिष्ठ समाजसेवी
मृत्युंजय सिंह उर्फ डब्बू सिंह ने बच्चों में टैबलेट वितरण किया।
इस मौके पर कालेज के प्रबंधक समेत सभी स्टॉप उपस्थित रहे।